3115 लापता गाय कहाँ गई, पूछने पर भड़के, भाजपा पार्षद

( 10344 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 17 10:07

गोशाला से 3115 लापता गाय कहाँ गई, पूछने पर भड़के, भाजपा पार्षद

कोटा नगर निगम में शुक्रवार को बोर्ड की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ। बैठक की शुरुआत में ही गौशाला में गायों की मौत और 3115 लापता गए की जानकारी मांगने पर भाजपा पार्षद सवाल को दबाने के लिए हंगामा करने लगे

आम आदमी पार्टी नेता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने जब नगर निगम सदन में सवाल किया कि निगम ने पिछले एक वर्ष में 5350 गाये पकड़ी जिसमें से 135 लोगों ने जुर्माना देकर अपनी गाये छुड़ा ली थी जिसके बाद गोशाला में 5215 गाय होनी चाहिए थी पर 2100 गए ही गोशाला में मौजूद हैं हुसैन ने जब 3115 गायों के बारे में जानकारी चाही तो भाजपा पार्षद हंगामा करने लगे और हुसैन को बोलने से रोका हुसैन ने कहा की सदन में बोलने से रोकना असहिष्णुता है हुसैन ने कहा कि या तो गायों को कम पकड़ कर ज्यादा बताया जा रहा है या फिर निगम गोशाला से गायों की तस्करी की जा रही है जिसकी पुष्टि पिछले महीने सीमलिया थाने में गो भगतों द्वारा पकडे गए ट्रक में नगर निगम गोशाला की मोहर लगी गाय के मिलने से होती है हुसैन के पकड़ी गई गायों के गौशाला से गायब होने पर तस्करी का आरोप निगम पर लगाते ही बीजेपी के पार्षद भड़क गए। पार्षदों ने मोहम्मद हुसैन का विरोध किया साथ ही, निगम द्वारा गौ तस्करी के आरोप लगाने के लिए अपने शब्द वापस लेने की मांग करने लगे पार्षद हुसैन ने काफी देर तक हंगामा चलने के बाद पार्षदों ।
और उपमहापौर ने सदन को नही चलने दिया
इसके चलते बीजेपी पार्षदों और हुसैन के बीच तीखी बहस हुई ऐसे में काफी देर तक चले हंगामे के बाद सदन स्थगित ना हो इसके लिए महापौर महेश विजय के सामने कहा कि उनकी बात से कोई आहत हुआ है तो वे अपना शब्द वापस लेते हैं हालांकि, हुसैन ने फिर भी यही कहा कि गौशाला से गायब हो रही गायों के बारें में उन्हें संतुष्टीपूर्ण जवाब नहीं मिला है। हुसैन ने कहा कि जब तक 3115 लापता गायों का पता नहीं चल जाता तब तक इस मामले को लेकर सवाल करते रहेंगे जरुरत पड़ी तो आगे आन्दोलन और भूख हड़ताल करनी पड़ी तो करेंगे
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.