रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हिंदी फीचर फिल्म,'इंग्लिश की टांय टांय फिस्स'

( 25085 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 09:07

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हिंदी फीचर फिल्म,'इंग्लिश की टांय टांय फिस्स' सिद्धिका सिनेक्राफ्ट के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता संजीत कुमार ठाकुर और शिव प्रसाद शर्मा की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'इंग्लिश की टांय टांय फिस्स' की की शुरुवात फिल्म के दो गीत रिकार्ड किए गए जिसमें एक जावेद अली द्वारा गाए एक रोमांटिक गीत से और गीत खुश्बू जैन द्वारा गाए गीत 'राजस्थानी घूमर' से हुई।फिल्म में कुल पांच गीत हैं जिसमें संगीत दिया है संदीप श्री ने। फिल्म का आइटम सॉन्ग ममता शर्मा ने गाया है जिसपर थिरकती नज़र आएंगी अवंतिका मिश्रा। कथा लेखिका मिनल म्हात्रे मुख्य कलाकार रोहित कुमार डेविड, और ऐश्वर्या, अन्न कलाकार गोविंद नामदेव,मुश्ताक खान, सुनील पाल, चंदन और हरिंदर सिंह राना इत्यादि है।

फिल्म के निर्माता संजीत कुमार ठाकुर और शिव प्रसाद शर्मा दोनों राजस्थान के अजमेर के रहनेवाले है और दोनों राजस्थान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर है और यह बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म है। फिल्म के निर्देशक शैलेंद्र सिंह राजपूत है, जोकि चित्तौरगढ़ के रहनेवाले है लेकिन शुरू से ही मुंबई के होकर रहगये है।शैलेंद्र इसके पहले सुपरहिट मराठी फिल्म 'विजय दीनानाथ चौहान' और हिंदी विवादास्पद फिल्म 'बिपाशा-द ब्लैक ब्यूटी' का निर्देशन कर चुके हैं।फिल्म,'इंग्लिश की टांय टांय फिस्स' के बारे में निर्देशक शैलेंद्र सिंह राजपूत कहते हैं,"फिल्म में एक गांव के सरपंच सज्जन सिंह की ख्वाहिश है कि उनके गांव को आदर्श ग्राम का पुरस्कार मिले, लेकिन गांव के हालात अच्छे नहीं हैं जिससे उनके प्रयास भी रंग नहीं ला पाते। इस बीच सज्जन का बेटा शिवम विदेश से लौटता है और जब अपने पिता की इच्छाओं का पता चलता है तो वह गांव की दशा सुधारने के प्रयासों में जुट जाता है। परदेस में ही शिवम का दोस्त हैरी भी अपनी बहन एमिली के साथ गांव आता है। गांव की तस्वीर बदलने के लिए शिवम को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं? इसे कॉमिक अंदाज़ में फिल्माया गया है।"
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.