सगसजी बावजी का जन्मोत्सव आज

( 20980 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 09:07

स्थानीय सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी का त्रिदिवसीय जन्मोत्सव दिनाक २८ जुलाई २०१७ को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। इस दिन बावजीको भव्य श्रृंगार करवाया जायेगा।
इस श्रृगार में स्वर्ण बरक,रजत डंक, मोठडा, इमली,चन्द्रमा, रत्न जडित कंठला, स्वर्ण बादला, छत्र, चंवर, तलवार, ढाल इत्यादि धारण करवाये जायेंगे। बुधवार दिनांक २६ जुलाई को एकलिंगनाथ का रूद्राभिषक सम्पन्न हुआ।
जन्मोत्सव दर्शन शुक्रवार प्रातः ७.०० बजे से प्रारम्भ होुंगे जिसमें प्रातः ९.३० बजे ध्वजारोहण, श्रृंगार एवं भोग आरती होगी, जिसके उपरान्त प्रातः ११.०० बजे बावजी के नये दैनिक कलेण्डर का विमोचन होगा । महिलाओं के दर्शन हेतु दोपहर में विशेष व्यवस्था की गई एवं शाम को पुरूष एवं महिलाओं के क्रमवार दर्शनों की व्यवस्था होगी । इसी दिन शाम को कोटा के विख्यात भजन गायक श्री महेन्द्र अलबेला, सुश्री प्रिती किशोरी, ऋतु जोशी जैसे सुप्रसिद्ध गायक अपनी मधुर आवाज से बावजी की सेवा में अपनी प्रस्तुतियॉ देंगे । रात्रि १२.३० महाआरती सम्पन्न होगी जिसमें बावजी को मावे से श्रृंगारित ५१ किलो के केक का भोग लगाया जायेगा । इस बार मन्दिर परिसर को फुलों एवं विद्युत उपकरण से विशेष रूप से साज सज्जा की गई है।
दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सदैव की तरह इस बार भी जूता स्टेण्ड की व्यवस्था सगसजी बावजी भक्त मण्डल द्वारा की गई हैं । इस शुभ अवसर पर सगसजी रोड व्यापार मण्डल, उदियापोल रोड एसोसिएशन, सारंग बाजार व्यापारी संघ, सगसजी बावजी भक्त मण्डल, द्वारा इस वर्ष सुरजपोल से गुलाब बाग रोड, होटल मोती महल से उदियापोल गेट, एवं सर्वऋतु विलास मन्दिर तक मनमोहक एवं आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी । सेवा धर्म सोसायटी द्वारा ११०० किलो एवं सगसजी रोड व्यापार संघ ५०१ किलो प्रसाद का वितरण किया जायेगा । इसके अतिरिक्त सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा भी प्रसाद वितरित किया जायेगा।
जन्मोत्सव के उपलक्ष में भक्त मण्डल द्वारा आशाधाम आश्रम एवं अन्ध विद्यालय के निराश्रित बच्चोंको भेाजन वितरित किया जायेगा ।
शनिवार २९ जुलाई को भी बावजी के इसी श्रृगार के दर्शनों का लाभ दर्शनार्थी कर सकेंगे । इस दिन शाम को भी भी युवराज एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी । रविवार को नये श्रगार के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न होगा ।
मन्दिर के पुजारी श्री धर्मनारायण एवं प्रकाश दशोरा ने सभी दर्शनार्थियों एवं सेवाकार्य में लगे हुए सभी भक्तजनों से सदैवे दिये जाने वाले सहयोग की अपील की है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.