सम्पर्क बहाल करने एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

( 5724 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 09:07

उदयपुर / जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को मुस्तैद रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा के चलते जिन गांवों का सम्पर्क जिले के शेष भाग से कट गया हो उसे तुरन्त बहाल करने का कार्य करें। साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक राहत सामग्री एवं सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश उन्होंने दिए। किसी क्षेत्र विशेष में राहत कार्यों हेतु आवश्यक हो तो आपदा राहत दल को भी भेजा जा सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.