जीएसटी के नाम से घबराएं नहीं व्यापारी ः केवलरमानी

( 12781 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 09:07

हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायियों के लिए कर भवन में सेमिनार

जीएसटी के नाम से घबराएं नहीं व्यापारी ः केवलरमानी उदयपुर । कर विभाग की संयुक्त आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने कहा कि व्यवसायियों को किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। यदि कहीं किसी भी तरह की कोई शंका या संदेह हो तो विभाग में सम्बन्धित अधिकारी से संफ कर सकते हैं।
वे गुरुवार को कर भवन में हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायियों के लिए जीएसटी पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने हैण्डीक्राफ्ट के तहत आने वाले विभिन्न उत्पादों पर लगने वाले जीएसटी की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि व्यवसायियों की मांग को हैण्डीक्राफ्ट विकास आयुक्त तक पहुंचाया जाएगा।
उपायुक्त संजय विजय ने बताया कि हैण्डीक्राफ्ट के तहत मुख्य आइटम पर ही जीएसटी लगेगा। इसी तरह वे बिल के तहत टूटने वाले सामान पर भी इनपुट मिलेगा।
उपायुक्त आरके पण्ड्या ने अन रजिस्टर्ड डीलर्स पर जीएसटी के बारे में जानकारी दी वहीं सहायक आयुक्त रवीन्द्र जैन ने कम्पोजीशन स्कीम के बारे मंा विस्तार से बताया। सहायक आयुक्त मनीष बक्षी ने अन्य शेष कर के बारे में बताया।
हैण्डीक्राफ्ट एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण शाह ने व्यवसायियों की मांग रखते हुए एक समान कर प्रणाली का आह्वान किया। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र परमार, प्रमोद छापरवाल, महेन्द्र विक्रम सिंह, व्यवसायी गजेन्द्र भंसाली ने आभार व्यक्त किया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.