राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण सम्पन्न

( 6743 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 08:07

युवा सामाजिक चेतना जगाएं - जैन

राजसमंद | समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना हमारे युवाओं में आज की जरूरत है। इसके लिए आवश्यकता इस बात की है कि उन्हें सही मार्गदर्शन एवं दिशा मिले ।

यह विचार गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किसान भवन में आयोजित 15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक विनोद कुमार जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही परिवर्तन का वाहक है, उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं की सोच को बदलने की जरूरत है तभी समाज में परिवर्तन संभव हो पायेगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे आगे आकर नई नई जिम्मेदारियों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर समाज को नई दिशा प्रदान करे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक गणपतलाल शर्मा ने कहा कि सामुदायिक विकास में युवाओं की गतिशीलता आवश्यक है, देश का युवा जब तक समाज के उत्थान के लिए आगे नहीं आएगा तब तक देश एवं समाज का पूर्णरूपेण विकास नहीं हो

कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के हनवंत सिंह चौहान ने किया एवं आभार नेहरू युवा केन्द्र, चित्तोडगढ के लेखाकार गौपाल वैष्णव ने ज्ञापित किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.