कल्याण नगरी में ठाकुर श्री कल्ला जी का भव्य जन्मोत्सव सोमवार को

( 4333 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 08:07

निम्बाहेडा। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्ला जी भव्य जन्मोत्सव कल्याण नगरी में श्रावण शुक्ला अष्ठमीं सोमवार को मनाया जायेगा। जिसके तहत विभिन्न अनुष्ठान एवं आयोजन होंगे। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि ३१ जुलाई को ब्रह्म मुहुर्त में ठाकुर जी का महारूद्राभिषेक करने के साथ ही मनभावन श्रृंगार किया जायेगा। जन्मोत्सव के उपलक्ष में कृष्णा शक्ति दल की माता-बहनों द्वारा ठाकुर जी के बीज मंत्र का जाप करने के साथ ही लेखन कार्य किया जा रहा है। वहीं मन्दिर पर भक्तों, बटुको एवं आचार्यों द्वारा सवा लाख बीज मंत्रों का जाप किया जायेगा, वहीं ठाकुर जी की हजारों कमल पुष्पों से विशेष पूजा करने के साथ ही मन्दिर परिसर में आकर्षक झांकी सजाई जायेगी। कल्याण नगरी में ठाकुर जी का जन्मोत्सव क्षमापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके तहत समस्त कल्याण भक्तों द्वारा इस दिन वर्ष पर्यन्तु हुई भूलों के लिये एक-दूसरे से क्षमा याचना की जायेगी। जबकि वीर-वीरांगनाओं द्वारा कल्याण नगरी के प्रमुख चौराहो पर आने-जाने वाले लोगों को जय श्री कल्याण के अभिवादन के साथ ठाकुर जी के जन्मदिन की बधाई देते हुए ईलायची भेंटकर वातावरण को सुगंधित बनाया जायेगा। वहीं वेदपीठ की ओर से कबूतरों को दाना, चीटियों को कूलर, कल्याण गौशाला में गायों को पारम्परिक मिष्ठान व हरा चारा खिलाने के साथ ही विमंदित लोगों को परिधान एवं भोजन कराया जायेगा। प्रवक्ता ने बताया कि वीर-वीरांगनाओं, शक्ति ग्रुप तथा कृष्णा शक्ति दल द्वारा नगर सहित आस-पास के गांवों के लगभग २०० विद्यालयों की प्रार्थना सभा में ठाकुर जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.