रेपो दर में हो सकती 0.25% की कटौती

( 4369 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 07:07

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दो अगस्त को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 0.25 फीसद घटाने की उम्मीद है। नियंतण्र आधार पर वित्तीय सेवाएं देने वाली एचएसबीसी की एक रपट में कहा गया है कि इसके पीछे अहम कारण मुद्रास्फीति का 4 फीसद के नए सामान्य स्तर पर आना है।रपट में कहा गया है कि भारत में मुद्रास्फीति में नाटकीय रूप से कमी आई है। चालू वित्त वर्ष में महंगाई का यह निम्नतम स्तर न तो सतत रह सकता है और न ही इसके फिर से तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए नीतिगत दरों में कटौती संभव है क्योंकि देश की मुद्रास्फीति विश्व के साथ अंतर सामान्य है। मुद्रास्फीति के नरम बने रहने की उम्मीद है और साथ ही खाद्यान्न की कीमतें भी घट रही हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.