सहवाग और पीटी उषा खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार समिति में शामिल

( 3794 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 07:07

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और अपने जमाने की दिग्गज एथलीट पी टी उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित समिति में शामिल किया गया है जबकि बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं की सिफारिश करने वाली समिति की अध्यक्षता करेंगे। अजरुन अवार्ड समिति : अध्यक्ष-न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) सीके ठक्कर, सदस्य-मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एमआर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (पैरा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीनिवास (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.