ओबामाकेयर को निरस्त करने वाला बिल खारिज

( 3485 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 07:07

अमेरिकी सीनेट ने ओबामाकेयर के नाम से जाने जाने वाले ‘‘अफोर्डेबल हेल्थ केयर’ को निरस्त करने संबंधी विधेयक को खारिज कर दिया है। देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ओबामाकेयर की लगातार आलोचना करते रहे हैं। ओबामाकेयर की जगह दो वर्ष में नया विधेयक लाने की बात करने वाला विधेयक रिपब्लिकन नेताओं के बहुमत वाले सीनेट ने बुधवार को 45 के मुकाबले 55 मतों से खारिज कर दिया।इससे पहले सदन ने मंगलवार को स्वास्यसेवा कार्यक्रम को हटाने पर बहस शुरू करने के लिए मतदान किया था। उक्त कार्यक्रम पर 23 मार्च 2010 को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हस्ताक्षर किए थे। ओबामाकेयर के तहत करीब दो करोड़ अमेरिकियों को स्वास्य सेवा कवरेज मिली थी लेकिन रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि यह संघीय सरकार की अनावश्यक दखलअंदाजी है। उनका कहना है कि इसमें प्रीमियम ज्यादा थे, जबकि मरीजों के सामने विकल्प कम थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.