हाथी संरक्षण पर करार करेंगे भारत-बांग्लादेश

( 6034 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 17 07:07

हाथियों के संरक्षण तथा प्रबंधन को लेकर भारत और बांग्लादेश जल्द एक समझौता करेंगे। दोनों देशों के वन तथा पर्यावरण विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां मुलाकात की और मानव तथा हाथी के बीच संघर्ष को खत्म करने के विषय पर र्चचा की।असम, मेघायल, पश्चिम बंगाल तथा त्रिपुरा के वन अधिकारी और बांग्लादेश का 11 सदस्यीय एक दल दूसरी भारत-बांग्लादेश र्चचा में शामिल हुए। र्चचा का विषय था सीमा पार हाथियों का संरक्षण। इसमें विस्तार से र्चचा हुई कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के आर-पार हाथियों की उन्मुक्त आवाजाही कैसे हो और उन्हें शिकारियों से कैसे बचाया जाए।बांग्लादेश के मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शफीउल आलम चौधरी ने कहा, वर्ष 2015 में हाथियों की सीमा पार आवाजाही के लिए कामकाजी दिशा निर्देश बनाने पर सहमति बनी थी और इसी को आगे बढ़ाते हुए बातचीत जारी है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.