डेंगू रोकथाम को लेकर किया ५७१ घरों का सर्वे

( 5728 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 17 20:07

डेंगू रोकथाम को लेकर किया ५७१ घरों का सर्वे कोटा षहर में डेंगू, मलेरिया मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए गुरूवार को चिकित्सा विभाग की टीमों ने तलवंडी क्षेत्र के राजीवगांधी नगर और इंदिरा विहार में ५७१ घरों का सर्वे कर एन्टी लार्वा गतिविधियां की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ अनिल कौषिक ने मौके पर पहुंचकर गतिविधियों का जायजा लिया और टीमों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। तलवंडी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ सुधीन्द्र श्रृंगी के निर्देशन में डेंगू, मलेरिया ब्रीडिंग चेकर्स की कुल आठ टीमों ने तलवंडी अस्पताल के आस पास के क्षेत्रों में कुल २२४१ कूलर चैक कर १२४१ में लार्वा रोधी कार्यवाही की वहीं पानी की २०७९ टंकियों को चैक कर १०१९ को उपचारित किया गया। ऐसे ही पानी भराव वाले अन्य पात्रों जैसे पक्षियों के परिण्डें, टायरों, गमलों समेत एवं जल भराव वाले कबाडों एवं भूखण्डों को चैक कर एन्टी लार्वल एक्टिवीटी की गई। क्षेत्र में १७४ जगहों पर एमएलओ दवा का छिडकाव किया गया, २२१० में टेमीफोस की दवा डाली गई और ३८७ कमरों में पायरेथ्रम का छिडकाव किया। इसके साथ-साथ टीमों ने क्षेत्र में लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव-उपचार संबधी जागरूकता के पम्फलेट भी वितरित किए। टीमो का सुपर विजन तलंवडी अस्पताल के मेल नर्स अली हुसैन और पब्लिक हेल्थ मैनेजर ईश्वर श्रृंगी ने किया। इनके अलावा एपीडोमाईलोजिस्ट विनोद प्रभाकर सहित नेमीचंद व विभाग के अर्बन मलेरिया कर्मचारियों ने भी सहयोग किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.