शहीद स्मारक निर्माण बाबत जिला कलक्टर को सौपा ज्ञापन

( 5193 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 17 20:07

शहीद स्मारक निर्माण में दृढ़ इच्छा शक्ति का अभाव - ब्रिगे. एल.एल. वर्मा

(विवेक मित्तल) बीकानेर 27 जलाई, 2017। गौरव सैनानी वैलफेयर सोसायटी, बीकानेर के गौरव सैनानियों द्वारा जिला कलक्टर बीकानेर में शहीद स्मारक बनवाने की मांग का स्मरण ज्ञापन सौपा। सोसायटी के अध्यक्ष ब्रिगे. एन.एल. वर्मा (से.नि.) ने बताया कि बीकानेर के गौरव सौनानी लम्बे समय से शहीद स्मारक निर्माण को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं। लेकिन दृढ़ राजनैतिक इच्छा शक्ति के अभाव में शहीद स्मारक के निर्माण की मांग पूरी नहीं हो पायी है। जबकि राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण विभाग द्वारा 24 जुलाई, 2000 में सभी जिला मुख्यालयों पर शहीद स्मारक बनाने के सम्बन्ध में जिलों के सभी सैनिक कल्याण अधिकारियों को पत्र जारी किया जा चुका है इसी सम्बन्ध में जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया। कलक्टर महोदय द्वारा सकारात्मक रूख अपना हुए इस प्रकरण में पुरातत्व विभाग द्वारा पब्लिक पार्क स्थित विजय स्तम्भ के बारे में तथा यू.आई.टी. से जमीन उपलब्धता की जानकारी लेकर मिटिंग करने तथा सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार को शहीद स्मारक निमार्ण सम्बन्धि प्रस्ताव भिजवाने का भरोसा दिलाया। आन. सुबे.मेजर आर.पी. मील ने कहा कि लम्बे संघर्ष के दौर में प्रथम बार वर्तमान जिला कलक्टर साहब से सकारात्मक जबाब प्राप्त हुआ हैं जिसके लिए हम गौरव सैनानी आभारी है। आशा है वह बीकानेर में शहीद स्मारक निर्माण हेतु आगे भी सकारात्मक प्रशासनिक सहयोग प्रदान करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.