दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना २०१७ के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

( 12695 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 17 13:07

जैसलमेर । देवस्थान विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना ’’ दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-२०१७’’ के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन एवं हवाई जहाज द्वारा निःशुल्क तीर्थ यात्रा का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया ह। मुख्यमंत्री महोदया की बजट घोषणा के अनुसार इस वर्ष २० हजार वरिष्ठ नागरिको को चयनित तीर्थ स्थानों की यात्रा कराई जाएगी।
जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना ने जिले के वरिष्ठ नागरिकों से आह्वान किया कि इस योजना के अन्तर्गत वे देवस्थान विभाग की वेबसाईट ूूूण्कमअंेजींदण्तंरेंजींदण्हवअण्पद एवं ई-मित्र के माध्यम से ३१ जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे है इसलिए वे आवेदन ऑनलाईन ३१ जुलाई तक करावें। उन्होंने जिले के पात्र वरिष्ठ नागरिकों से आह्वान किया है कि वे ३१ जुलाई तक इस निःशुल्क यात्रा के लिए आवेदन करे ताकि वे इस यात्रा का लाभ लें सकें।

जिला कलक्टर मीना ने बताया कि ३१ जुलाई तक प्राप्त होने वालें आवेदनों में से जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लॉटरी से आवेदको का चयन भी किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत रेल यात्रा के माध्यम से १. वैष्णोदवी, २. अमृतसर ३. गया-बोधगया-काशी-सारनाथ, ४. सम्मेदशिखर, ५. बिहार शरीफ-नालन्दा-राजगीर, ६. जगन्नाथपुरी, ७. द्वारकापुरी, ८. शिरडी, ९. गोवा, १०. तिरूपति, ११. रामेश्वरम्, १२. पटना साहिब व १३ श्रवणबेलगोला की निःशुल्क यात्रा वरिष्ठ नागरिको को कराई जाएगी।
इसी प्रकार हवाई यात्रा के माध्यम से १. रामेश्वरम-चेन्नई/मदुरई तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, २. जगन्नाथपुरी- भुवनेश्वर तक हवाई जहाज द्वारा यात्रा, ३. तिरूपति-चेन्नई तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, ४. गोवा, ५. वाराणसी(काशी)-सारनाथ-वाराणसी तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, ६. बिहार शरीफ-नालन्दा-राजगीर- पटना तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, ७. शिरडी- मुम्बई तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, ८. अमृतसर, ९. सम्मेद शिखर-कलकता/रांची/पटना तक हवाई जहाज द्वारा आगे बस द्वारा यात्रा, १० पटना साहिब की निःशुल्क यात्रा वरिष्ठ नागरिको को कराई जाएगी। तीर्थ यात्रा हवाई जहाज का प्रस्थान स्थल जयपुर, जोधपुर, उदयपुर है।
इसी प्रकार तीर्थ यात्रा के ईच्छुक वरिष्ठ नागरिको की पात्रता के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, आयकर दाता न हो, इस योजना के अन्तर्गत पूर्व में यात्रा न की हो, भिक्षावृति पर जीवन यापन करने वाले योजना की पात्र नहीं होंगे तथा यात्रा के लिए शारीरिक एवं नागरिक रूप से सक्षम हो व किसी सक्रामक रोग यथा टी.बी. श्वांस में अवरोध संबंधी बीमारी, कांजेस्टिव कार्डियक, बवतवदंतल अपर्याप्तता, बवतवदंतल जीतवउइवेपे मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो। केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम/स्थानीय निकाय से सेवानिवृत कर्मचारी/अधिकारी व उनके जीवन साथी यात्रा के पात्र नहीं होंगे।
तीर्थ यात्रा के आवेदन के लिए देवस्थान विभाग के पोर्टल पर दिये गय लिंक के माध्यम से केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएगें तथा उसके साथ जाने वाले सहायक दोनों के पास भामाशाह/आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए। ऑनलाईन आवेदन व भामाशाह कार्ड हेतु संबंधित पोर्टल से फार्म भरा जा सकता है। ई-मित्र केन्द्र पर भी ये सुविधाएं उपलब्ध है। ऑनलाईन पत्र में अपनी पंसद के तीन तीर्थ स्थल वरीयता क्रम में अंकित किया जाए एवं आवेदन के उपरंत उसकी प्रिंटेड प्रति सुविधा के लिए रख लें। तीर्थ यात्रा के लिए आवेदको को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पूर्व ही भामाशाह कार्ड के लिए पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण कर लें तथा इससे आवेदक को फोटो व दस्तावेज अपलोड करने व अन्य विवरण भरने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.