डॉ. प्रितिम व्यास को शोध उपाधी

( 12069 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 17 13:07

नर्सिंग महाविद्यालय पुस्तकालय के युजर्स की आवश्कताओं एवं उनकी पूर्ति पुस्तकालय की भूमिका पर आधारित शोध विशय ’’इनर्फोमेशन नीड एंड सीकिंग हैबिट ऑफ नर्सिंग स्कोलर एंड प्रोफषनलः ए सर्वे ऑफ द यूजर्स फ्राॅम नर्सिग कॉलेज इन कोटा रीजन‘‘ पर अंकलक में पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर कार्यरत एवं केरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी की षोद्यार्थी श्रीमती प्रितिमा व्यास ने राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालय प्रभारी डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव के निर्देषन मे षोध कार्यपूर्ण किया ।
नर्सिंग महाविद्यालय पुस्तकालय का दायित्व अन्य पुस्तकालयों की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारी का है क्योंकि यह नर्सिगकर्मी सीधे प्राथमिक स्वास्य सेवा से सम्बन्ध होते है। जिन्हे प्रमाणित सूचनाओं की आवष्यकता होती है। कोटा संभाग के कुल १९ नर्सिंग महाविद्यालयो पर षौध हुआ।
सभी नर्सिग कॉलेजों की स्थापना २००३ से २०१६ के बीच में हुई है। और सभी नर्सिग कॉलेज के पुस्तकालय नव स्थापित पाई गयी है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.