260 बच्चों पर एक टीचर, शिक्षा विभाग ने नहीं ली सुध, सामाजिक संस्था आई आगे

( 2763 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 17 13:07

कोटा / साजीदेह्डा राजकिय उच्च प्राथमिक विध्यालय में 260 बच्चों पर शिक्षा विभाग ने एक ही उर्दू टीचर लगा रखा है जिसके चलते बच्चो की पढाई नहीं हो पा रही है इस मामले को लेकर सोमवार को पार्षद मोहम्मद हुसैन ने प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर टीचर बढाने की मांग की थी पर दो दिन बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग ने स्कूल की सुध नहीं ली तो सामाजिक संस्था रोटरी पद्मिनी क्लब ने आगे आकर स्कूल में टीचरों की कमी पूरी करने के लिए हर रोज एक घंटा बच्चो को पढ़ाने की पहल की है संस्था अध्यक्ष पियूषा नयति ने बताया की बुधवार को पेशे से कम्प्यूटर साइंस इंजिनियर वरुण जो जैन रेस्टोरेंट भी चलाते हैं कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को रोज एक घंटा मेथ्स पढ़ाएंगे ताकि बच्चों की पढाई प्रभावित ना हो सके वहीँ पार्षद हुसैन ने शिक्षा अधिकारी से विधालय में आठ कक्षाओं के अनुसार शिक्षक लगाने की मांग की है

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.