नेपाल कैबिनेट में 19 नए मंत्री शामिल

( 4662 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 17 11:07

काठमांडो । नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए उसमें 19 नए मंत्रियों को शामिल किया। करीब डेढ़ महीने पहले वह देश के प्रधानमंत्री बने थे। देउबा ने अपनी पार्टी नेपाली कांग्रेस से 10 मंत्री, सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) से छह, मधेसी जनाधिकार फोरम-लोकतांत्रिक से दो और सीपीएन (युनाइटेड) से एक मंत्री को शामिल किया।राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने नवनियुक्त मंत्रियों को दोपहर में शीतल निवास में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गिरिराज मणि पोखरेल को स्वास्य मंत्री, राम किशन यादव को कृषि विकास और मोहन बासनेट को सूचना एवं संचार मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.