बांसवाड़ा में चौबीस घंटों में साढे़ पांच इंच वर्षा

( 5952 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 17 09:07

बाँसवाड़ा / बांसवाड़ा पिछले कई से हो रही वर्षा का दौर गुरूवार को भी जारी रहा और बांसवाड़ा सहित जले के अन्य क्षेत्रों में वर्षा की झड़ी लगी रही जिसके चलते बुधवार प्रातः 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घंटों में सर्वाधिक 132 मि.मी. वर्षा बांसवाड़ा में दर्ज की गई वहीं आबापुरा तहसील क्षेत्र के केसरपुरा में 84, छोटी सरवन तहसील क्षेत्र के दानपुर में 92, घाटोल 54 मि.मी. वर्षा मापी गई।
जिला कलेक्ट्रेट स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के अन्य हिस्सों गढ़ी तहसील क्षेत्र के गढी में 86, लोहारिया में 33 और अरथूना में 68 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वहीं बागीदौरा में 56, आनंदपुरी तहसील क्षेत्र के शेरगढ़ में 32, गांगड़तलाई तहसील क्षेत्र के सल्लोपाट में 25, कुशलगढ़ में 41 तथा सज्जनगढ़ में 34 मि.मी. वर्षा मापी गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.