पौधारोपण एवं रैली आयोजन द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

( 8850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 17 09:07

उदयपुर / हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सायरा पंचायत समिति की जेमली पंचायत की कांजी का गुड़ा चारागाह विकास समिति एवं फाउण्डेशन फोर ईकोलोजिकल सिक्यूरिटी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को वन महोत्सव कार्यक्रम / हरियाली उत्सव में 6 हजार 500 पौधों का रोपण किया गया एवं रैली निकालकर पर्यावरण सुरक्षा तथा शामलाती भूमि के संरक्षण की पहल की गई।
इस मौके पर विकास अधिकारी डॉ सतीश शर्मा, सेवानिवृत उप वन संरक्षक तथा विभिन्न चारागाह समितियों के सदस्य, ईको डवलपमेन्ट कमेटियों के सदस्य, वन सुरक्षा एवं प्रबन्धन समितियों के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकाली तथा सामूहिक रूप से पौधारोपण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार एवं एफईएस के क्षेत्रीय समन्वयक गिरधारी लाल वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में अपने विचार रखें। एफईएस द्वारा जिले की सायरा, गोगुन्दा, झाड़ौल, फलासिया पंचायत समितियों में ग्राम स्तरीय समितियों के माध्यम से इस वर्ष 48 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
--000--
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.