निःषुल्क स्टोरी टेलिंग कार्यक्रम

( 3013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 17 09:07

अन्तर्राश्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्टोरी टेलर कुसुमिका चटर्जी कल उदयपुर में

उदयपुर। हेलेन ओ ग्रिडी इन्टरनेषनल संस्था द्वारा गुरूवार २७ जुलाई को प्राईमरी एवं प्री-प्राईमेरी बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग कार्यक्रम संाय साढे पंाच से साढे सात बजे तक हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल में निःषुल्क आयोजित किया जाएगा।
श्रीमती रति उप्पल एवं दिव्या मेहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में अन्तर्रश्ट्रीय ख्याति प्राप्त लंदन से क्वीन्स अवार्ड प्राप्त स्टोरी टेलर एवं षिक्षविद कुसुमिका चटर्जी नन्हें-नन्हें बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्टोरी बताकर भाशा ज्ञान में वृद्धि का तरीका बतायेगी। इसके अलावा इसके जरिये वे यह भी बताने का प्रयास करेगी कि समृद्ध कहानियों के जरिये किस प्रकार सीखा जाएं और कहानी कहने के जादुई तरीकें को सीखना और अनुभव प्राप्त करना बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रथम २०० बच्चों को प्रवेष दिया जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.