धरने पर बैठे जिले भर के न्यायिक कर्मचारियों ने

( 7294 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 17 09:07

उच्च न्यायालय प्रषासन व सरकार को सद्बुद्धि के लिये सुन्दरकाण्ड कर गुहार लगाई...

प्रतापगढ / जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा परित आदेषों के अनुरूप अधिनस्थ न्यायालयों के कर्मचारियों के लिये नवीन पदों का सर्जन एवं संषोधित वेतनमान व अन्य सुविधाओं को षेटटी वेतन आयोग की सिफारिषों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं किये जाने के संघर्श जोर पकडता दिखा और उच्च न्यायालय प्रषासन एवं सरकार को सदबुद्धि लाने के लिये भगवान की षरण लेते हुए सुन्दरकाण्ड के पाठ से न्यायालय परिसर गुंजायमान हो उठा।
जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रचार मंत्री सतीष सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष-विजय खाण्डिया के नेतृत्व में सभी न्यायालयों के समस्त कर्मचारीगण ने एकता का परिचय देते हुए एक राग एक लय में सुन्दरकाण्ड का पाठ षुरू किया तो खचाखच भरे धरनास्थल का माहौल भक्तिमय हो उठा।
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विजय खाण्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा परित आदेषों के अनुरूप अधिनस्थ न्यायालयों के कर्मचारियों के लिये नवीन पदों का सर्जन एवं संषोधित वेतनमान व अन्य सुविधाओं को षेटटी वेतन आयोग की सिफारिषों के अनुसार परिलाभ राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं किये जाने का समर्थन करते हुए जिला अभिभाशक संघ अध्यक्ष षांतिलाल आंजणा एवं अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति जिलाध्यक्ष-अजीतकुमार मोदी एवं षिक्षक संघ के महेषसिंह जाडावत इत्यादि कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों द्वारा जिला संघ के पदाधिकारियों से व्यक्तिषः मिलकर समर्थन किये जाने की जानकारी प्रदान की।
आज सवेरे से चले धरना स्थल पर भक्तिमय माहौल में संघ के अध्यक्ष विजय खाण्डिया वरिश्ठ निजी सहायक-अल्पेष नागर, जगदीष मीणा,दीपकसिंह चौहान, प्रवीण जोषी, द्वारकाप्रसाद नागर, महेष वोरा, देवनारायण षर्मा,, कैलाष षर्मा, बाबूलाल तेली, विमल माण्डावत, मांगीलाल जैन, , मनोहरलाल पोरवाल,, नरेन्द्र पण्डया, प्रदीप षर्मा, पुश्पेन्द्र मोदी, हमीदखां पठान, युसुफ पठान, महेष षर्मा, कोशाध्यक्ष-धर्मेन्द्र बैरागी, निखिलेष कुमार प्रान्तीय प्रतिनिधि-अनिल भारती एवं मोहनलाल कुमावत, श्रीमती षिवकन्या, विद्या कुंवर, श्रीमती लीलाबाई, मोहनदेवी, संगीताष् सतीष मीणा, भंवरलाल बारोलिया, नानकराम, सत्यनारायण बैरागी, बलवीरसिंह, षान्तिलाल जैन, संदीप पालीवाल सहित इत्याद ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.