मौलाना आईटीआई के छात्र जावेद ने राजस्थान एनसीवीटी में किया टॉप

( 7885 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 17 20:07

मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे ने की हौंसला अफजाई

मौलाना आईटीआई के छात्र जावेद ने राजस्थान एनसीवीटी में किया टॉप देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम निजी आई.टी.आई. जोधपुर के ‘मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनिंग‘ (आएसी) ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी जावेद अख्तर ने एनसीवीटी परीक्षा में राजस्थान में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।छात्र ने कलकत्ता में 53 वीं अखिल भारतीय कौशल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी किया।
संस्था के प्रधानाचार्य मनीष माथुर ने बताया कि मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे ने एनसीवीटी परीक्षा के समस्त ट्रेड (व्यवसाय) के मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों से जयपुर में अपने निवास पर मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे अपने अर्जित किये गये कौशल के दम पर देश की तरक्की में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यऋम में मुख्य अतिथि कौशल विकास श्रम एवं नियोजन विभाग मन्त्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव एवं राजस्थान स्किल यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर डॉ. ललित के पंवार के हाथों छात्र जावेद को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
प्रशासनिक अधिकारी मुजीब अहमद काजी ने बताया कि इस मौके पर राजस्थान कौशल विकास निगम के एम.डी. कृष्ण कृणाल ने राज्य मे कौशल प्रशिक्षण की वर्तमान स्थिति को आंकडों में बताया एवं भविष्य की जरूरत पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि राजस्थान के मुख्य सचिव अशोक जैन ने प्रशिक्षण स्तर एवं नियोक्ता की जरूरत के बीच की खाई को पाटने की आवश्यकता पर जोर देने की बात कहीं। कौशल प्रशिक्षण विभाग के सचिव जे.सी. मोहन्ती, सहायक सचिव के. विजयकान्त तथा सी.आई.आई. के चैयरमेन ने भी कार्यऋम को सम्बोधित किया। कार्यऋम में कौशल प्रशिक्षण विभाग, राजस्थान के डायरेक्टर ए.के.आन्नद भी उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.