मुख्यमंत्री विद्यादान कोष में दी जाने वाली राशि रहेगी आयकर मुक्त

( 11880 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 17 20:07

देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। सरकारी विद्यालयों को वित्तीय संबल देने के लिए बनाए जा रहे ज्ञान संकल्प पोर्टल व मुख्यमंत्री विद्या दान कोष के लिए जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पोर्टल व मुख्यमंत्री विद्या दान कोष में दी जाने वाली राशि आयकर(80 जी) मुक्त रहेगी। ज्ञान संकल्प पोर्टल व मुख्यमंत्री विद्यादान कोष हस्ताक्षर अभियान का बुघवार 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी स्कूल में शुभारंभ होगा।
जिला कलेक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर ने बताया कि 26 को मुख्यमंत्री विद्यादान पेटी कलेक्टर कार्यालय रहेगी, 27 को रमसा कार्यालय रोटरी चौराहा व 28 को सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय पावटा बी रोड में रहेगी जहंा भामाशाह द्वारा दान किया जा सकेगा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से एकत्रित राशि को आगामी 5 अगस्त को जयपुर में आयोजित होने वाले फेस्टिवल अॅाफ एज्युकेशन के दौरान विद्यादान कोष में जमा कराई जाएगा व मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेगी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों के विकास के लिए दानदाता स्वयं अपनी गतिविधि त्रि*यान्वित कर सकते है। स्वयं द्वारा चिन्हित सेवा प्रदाता के माध्यम से परियोजना गतिविधि का त्रि*यान्वयन कर सकते है। गतिविधि के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के मण्डल के परियोजना त्रि*यान्वित कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से भामाशाह व औद्योगिक इकाईयंा प्रदेश के विद्यालयों को सहयोग के उद्देश्य से गोद ले सकते है। दानदाताओं द्वारा राजस्थान माध्यमिक परिषद में स्थापित मुख्यमंत्री विद्यादान कोष में भी योगदान दिया जा सकता है। जिसका उपयोग राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा राज्य सरकार की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुसार विद्यालयों के विकास के लिए किया जाएगा।
यहंा जमा करवा सकते राशिः मुख्यमंत्री विद्यादान कोष का खाता- मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के खाते में सहायता राशि जमा कराने के लिए खाता संख्या 37015883871, आई एफ एस सी कोड -एस बी आई एन 0031847 में जमा करवाई जा सकती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.