अमिताभ का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ा

( 8562 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 17 08:07

अमिताभ का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ा मुंबई। यूनिसेफ ने एंबेसेडर के रूप में अभिनेता अमिताभ बच्चन का कार्यकाल और दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया।भारत में पोलियो के लिए यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप अपनी सेवाएं देने वाले बच्चन ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, यूनिसेफ में.. एमआर टीकाकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र एंबेसेडर के रूप में दो वर्षो का कार्यकाल और मिला। एमआर से मतलब मिस्टर नहीं बल्कि खसरा और रूबेला संक्रमण है। ‘‘विश्व स्वास्य संगठन’ ने बच्चन को दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में ‘‘हेपेटाइटिस’ की बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने और महामारी से लोगों के बचाव के लिए कार्वाई तेज करने की खातिर ‘‘हेपेटाइटिस’ का सद्भावना राजदूत भी बनाया है। 74 वर्षीय अभिनेता बच्चों में टीकाकरण, तपेदिक और स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों सहित देश में स्वास्य और उससे जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का समर्थन और प्रचार करते आ रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.