बीएसएफ मुख्यालय में हुआ सघन पौधरोपण

( 27923 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 17 07:07

बीएसएफ जन हित के कार्यों में सहयोग के लिए तत्परः गौतम

बाडमेर। ’बीएसएफ सीमावर्ती इलाकों में मेडीकल कैम्प व देश भक्ति का जज्बा और अधिक बढाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। अपना संस्थान व सीमा जन कल्याण समिति सरीखी संस्थाओं ने जहां आगे बढकर बीएसएफ के सेक्टर व जिला मुख्यालयों को हरा भरा करने के लिए पौधरोपण करने का बीडा उठाया है, ऐसे जन हित के कार्यों में बीएसएफ पूरा सहयोग प्रदान करेगा। इनके पूर्व में भी किए गए पौधरोपण से जिला हरा भरा होने से मानसून में भी अचानक परिवर्तन आया है।‘
यह बात बीएसएफ उप महानिरीक्षक प्रसुल गौतम ने सोमवार को बीएसएफ जिला मुख्यालय में आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान अपना संस्थान ने अपनी नर्सरी म तैयार किए गए तीन सौ पौधे बीएसएफ को उपलब्ध करवाए। इस दौरान अपना संस्थान, सीमा जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीएसएफ सेक्टर जिला मुख्यालय में सघन वृक्षारोपण किया गया। इसमें बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रसुल गौतम, सीमा जन कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चंडक, जिलाध्यक्ष भंवरसिंह सोढा, जिला मंत्री तनसिंह सोढा, जिला कोषाध्यक्ष सुशील भंडारी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, अपना संस्थान के बाडमेर अध्यक्ष सेवानिवृत चीफ इंजीनियर प्रतापमल खत्री, संयोजक ताराचंद जाटोल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चंदणाराम चौधरी, भारत विकास परिषद दुर्गादास राठौड शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जोशी, इन्द्रप्रकाश पुरोहित एवं अपना संस्थान के नरपतसिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर अपना संस्थान के संयोजक ताराचंद जाटोल ने आश्वासन दिया कि बीएसएफ के प्रत्येक बीओपी व प्रत्येक कंपनी मुख्यालय पर शीघ्र ही इसी तरह सघन पौधरोपण किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.