लक्जरी कारों पर टैक्स घटे

( 9150 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 17 12:07

लक्जरी कारों पर टैक्स घटे नई दिल्ली। जर्मनी की कार कंपनी मसर्डिीज बेंज ने भारत में लक्जरी कारों पर कर की दरें कम करने की मांग की है। कंपनी का कहना है कि इस कदम से रोजगार बढ़ेगा और इस खंड से कर संग्रहण में भी इजाफा होगा। कंपनी ने कहा कि कराधान के मामले में बेहतर व्यवहार से देश में लक्जरी कारों के बाजार का विकास होगा। जीएसटी के तहत 1500 सीसी से अधिक की इंजन क्षमता वाली बड़ी कारों और चार मीटर से अधिक की 1500 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली एसयूवी पर 28 प्रतिशत की उंची कर दर के अलावा 15% का उपकर लगेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.