नायक समाज का धरना 16वें दिन भी जारी

( 17494 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 17 10:07

ग्राम चानी में दुर्ष्कम की घटना, दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

नायक समाज का धरना 16वें दिन भी जारी (विवेक मित्तल) बीकानेर कोलायत तहसील के ग्राम चानी में दलित महिला से हुए सामुहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नायक समाज के लोगों का 16वें दिन भी धरना जारी रहा। नायक समाज के रेखाराम ने बताया कि श्रीमती रामीदेवी नायक तथा वीरू नायक 18 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते नायक समाज में रोष व्याप्त है। नायक समाज क्रान्ति मंच सरकार से अपील करता है कि दुष्कर्म में लिप्त सभी आरोपियों को शीघ्रातीशीघ्र गिरफ्तार कर दलित दुष्कर्म की शिकार महिला को शीघ्र न्याय दिलवायें क्योंकि आरोपी राजनैतिक संरक्षण के चलते अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बचे हुए हैं जिसके कारण पीडिता को आमरण अनशन पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा है। धरने पर रेखाराम, हेमाराम, खम्माराम, केसराराम, पूरादेवी आदि शामिल रहे।
माँ की पीड़ा
पीडिता की माँ पूरादेवी का कहना है कि मेरी बेटी के साथ अन्याय, अत्याचार हुआ है। आरोपी पैसे और राजनीति के जोर पर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं न्याय की आस में 16 दिनों से बैठे हैं लेकिन सरकार गूंगी बहरी बन कर बैठी है। इस सरकार में दलितों और गरीबों की सुनवाई नहीं होती, रुपये वालों की सरकार से मेरी बेटी को न्याय कैसे मिलेगा?
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.