परिवहन विभाग की ओर से परीक्षार्थियों के लिए सुगम व सस्ती वाहन व्यवस्था

( 10362 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 17 17:07

उदयपुर, माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा रविवार 23 जुलाई को आयोजित होने वाली कनिष्ठ लिपिक परीक्षा 2017 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए शहर के सुदुर क्षेत्रों यथा उमरड़ा, लोयरा, बलीचा, प्रतापनगर आदि क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए शहर के उदियापोल चौराहा, सुरजपोल चौराहा एवं चम्पालाल धर्मशाला से सुगम एवं रियायती दर पर परिवहन हेतु मिनी बस एवं अन्य साधनों की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में की गई है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र तक लाने ले जाने की परिवहन व्यवस्थाओं हेतु कुल 6 परिवहन उड़नदस्तों को तैनात किया गया है जिसके लिए जिला परिवहन अधिकारी (प्रथम) ललित कुमार चौधरी, को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.