मजदूरों को हिताधिकारी योजनाओ के आवेदन भरने का प्रक्षिशण

( 8614 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 17 17:07

उदयपुर/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वोलिंटियर एवं अरावली निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ के अध्यक्ष गोविन्दलाल ओड द्धारा मल्लातलाई मजदूर चौराहे पर विधिक शाक्षरता शिविर के माध्यम से मजदूरों को राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की श्रमिक हिताधिकारी योजना के आवेदन फॉर्म भरने का प्रक्षिशण मजदूरों को दिया अरावली निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ के सदस्य उदयलाल ओड ने बताया की मजदूर चौराहे पर कुछ ऐसे मजदूर भी मजदूरी के लिए आते हे उन मजदूर भाइयो में बहुत से मजदूर शिक्षित होते हे परन्तु योजनाओ की सही से जानकारी नहीं होने से मजदूर योजना का लाभ नहीं ले पाता इसलिए मजदूरों को जागरूक करने के लिए उनको योजनाओ के आवेदन फॉर्म भरने का प्रक्षिशण दिया तथा योजनाओ के मिलने वाले लाभ को बिना किसी की मददत कैसे लाभांवित हो सकता हे उसके लिए भी जागरूक किया एवं नालसा योजना की पीड़ित प्रतिकरस्कीम,असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाए , मानसिक रूप से बीमार रोगियों के लिए और मानसिक रूप से दिव्यांग रोगियों के लिए विधिक सेवाए ,गरीबी उन्मूलय योजनाओ के प्रभावी किर्यान्वयन के लिए विधिक सहायता ,नशा पीड़ितों के लिए सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाए ,वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाए ,एसिड हमले के पीड़िता के लिए विधिक सेवाए एवं स्वछ भारत मिशन स्वच्छता ,नशा निषेध कानून आदि विषय पर जानकारियां देकर मजदूरों भाइयो को जागरूक किया इसदौरम देवीलाल प्रजापत ,वरदीचंद्र लौहार थोबावडा ,कूका गमेती ,प्रताप गमेती ,मांगीलाल ,प्रकाश ,कैलाश ओड ,रमेश पेंटर ,गणेश लाल ओड ,आदि मौजूद थे
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.