राजस्थान विद्यापीठ कुल - महिलाओं का प्रशिक्षण समापन

( 4049 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 17 17:07

उदयपुर / महिलाए व्यावसायिक एवं शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा अपनी क्षमताऐं बढाकर आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनकर समाज मे एक मिसाल कायम करें तथा स्वंय आत्म निर्भर बनें आगंनवाडी सहायिका केन्द्र की स्वचछता एवं सुन्दरता को बढाने हेतु ज्यादा से ज्यादा पेड पौधे लगाये जावें।। आंगनवाडी कार्यकर्ता एक सशक्त महिला समाज सेविका एवं परामर्शदात्री के रूप ंमे गांव में जाकर कार्य करें तथा आंगनवाडी पर बच्चों से जुडी शिक्षा सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों की संख्या बढाने का प्रयास करें। उक्त विचार शनिवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की ओर से संचालित आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से उदयपुर जिले की खेरवाडा एवं गिर्वा तहसील महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण समारोह के समापन के अवसर पर कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि कही। केन्द्र प्रभारी नन्द कुंवर ने बताया कि शिविर में ४७ महिलाओं ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। समारोह में अतिथियों द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह का संचालन रेखा राठोड ने किया जबकि धन्यवाद सरिता वसीटा ने दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.