भारत-चीन और पाकिस्तान में एचआईवी के 95 फीसदी मामले

( 4249 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 17 08:07

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत, चीन और पाकिस्तान उन 10 देशों में शामिल हैं जहां 2016 में एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में नए एचआईवी संक्रमण के 95 फीसदी से ज्यादा मामले हुए हैं।एड्स पर अपनी रिपोर्ट में ‘‘यूएनएड्स’ ने कहा है कि इस खतरनाक रोग के खिलाफ संघर्ष में पहली बार पलड़ा भारी हुआ है क्योंकि एचआईवी वाइरस से संक्रमित 50 फीसदी लोग को अब इलाज उपलब्ध है जबिक 2005 के बाद पहली बार एड्स से संबंधित मौतों की संख्या तकरीबन आधी हो गई है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में नए संक्रमण के ज्यादातर मामले भारत, चीन, इंडोनेशिया,पाकिस्तान, वियतनाम, म्यांमार, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपीन, थाईलैंड और मलयेशिया में हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.