देउबा ने कोविंद को भेजा बधाई संदेश

( 4092 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 17 07:07

काठमांडो। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी और भारत के साथ अपने दोस्ताना रिश्तों को और भी मजबूत करने के लिए काम करने पर इच्छा जताई। हिमालयन टाइम्स की एक रिपोर्ट में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भंडारी और देउबा ने कोविंद को भेजे अपने बधाई पत्रों में नेपाल और भारत के बीच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को और मजबूत करने के लिए घनिष्ठता से उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। बिहार के पूर्व राज्यपाल कोविंद ने संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार एवं लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में हराया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.