सागवाड़ा विधायक अनिता कटारा के साकार होते प्रयास

( 9333 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 17 17:07

सागवाड़ा । सागवाड़ा विधायक अनिता कटारा के प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बजट घोषणा में दी गई मोरन नदी पर नीलकंठ महादेव व सिलोही के मध्य उच्च स्तरीय पुल की सौगात का सपना जल्द पूरा होगा। राज्य सरकार ने नीलकंठ महादेव व सिलोही के मध्य उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार के लिए 18 लाख रूपए के बजट की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृती जारी की है। सागवाड़ा विधायक अनिता कटारा ने बताया कि जयपुर में दो दिन पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करते हुए पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए 18 लाख रूपए का बजट जारी किया है। इधर डीपीआर तैयार करने के लिए जारी किए बजट के लिए सागवाड़ा विधायक अनिता कटारा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया है। विधायक कटारा ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे ने बजट सत्र के दौरान मोरन नदी पर नीलकंठ महादेव व सिलोही के मध्य उच्च स्तरीय पुल के लिए 37 करोड़ रूपए के बजट की घोषणा की थी। कटारा ने बताया कि इधर इस पुल के निर्माण होने से हजारों श्रद्धालुओं के आस्थाधाम नीलकंठ महादेव मंदिर व बोहरा समुदाय की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गलियाकोट दरगाह की धर्म की राह आसान होगी। वहीं रोजमर्रा के काम के लिए सागवाडा घुमकर नई बनी गलियाकोट पंचायत समिति जाने में भी ग्रामीणों को राहत मिलेगी। इधर सागवाड़ा विधायक अनिता कटारा ने बताया कि नीलकंठ महादेव व सिलोही के मध्य उच्च स्तरीय पुल निर्माण के साथ सरकार ने आदिवासियों के प्रयाग कहे जाने बेणेश्वर धाम पर पुल निर्माण की डीपीआर तैयार के लिए 20 लाख रूपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.