एक सुत्रीय लक्ष्य तय करे व हर काम जोश और जज्बे के साथ पूरा करें - प्रो. सारंगदेवोत

( 3834 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 17 17:07

एक सुत्रीय लक्ष्य तय करे व हर काम जोश और जज्बे के साथ पूरा करें - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर / जीवन एक साधना एक तपस्या है। बिना लगन एवं परिश्रम के सफलता हासिल नहीं होती है। विधार्थी एक सुत्रीय लक्ष्य करें और इस प्रकि्रया में अपना हर कार्य जोश व जज्बे के साथ पूरा करें। दैनिक कार्य सूचि बनाये और इस पर दृढता से कायम रहे। उक्त विचार जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक प्रबंध अध्ययन संस्थान की ओर से विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरियेंटेशन कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बतौर मुख्य अतिथि कही। निदेशक प्रो. अनिता शुक्ला ने वर्षभर होने वाले समारोहो की जानकारी देते हुए कहा कि विधार्थी अच्छे इंसान बने व समय समय पर अपने खुद का पुर्नमूल्यांकन करे। संचालन हीना खान ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.