विशेष योग्यजन शिविर कार्यशाला सम्पन्न

( 6056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 17 17:07

राजसमन्द / पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के अन्तर्गत ब्लाँक राजसमन्द के विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए उनके चिन्हिकरण एवं पंजीकरण कराने को लेकर शुक्रवार को पंचायत समिति (राजसमन्द) के सभागार में एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में निदेशालय, विशेष योग्यजन, जयपुर से उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मांधाता सिंह संयुक्त सचिव, सी. एम. मीणा पंचायती राज विभाग, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण डाँ. टी. आर. आमेटा, समस्त सरपंच, सचिव, आँंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम. आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण में विशेष योग्यजनों के चिन्हिकरण एवं पंजीयन के लिए विस्तृत जानकारी दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से प्रदान की गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.