वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान पर जिला कलक्टर की प्रेस वार्ता

( 8109 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 17 17:07

उदयपुर, जुलाई तक चलने वाले वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान - 2107 के दौरान 2 हजार 148 बूथ लेवल अधिकारी जिले भर में घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही करेंगे। जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को यह जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने पत्रकारों को बताया कि अभियान के पहले चरण में 1 से 15 जुलाई तक जिले में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शिविर लगाकर योग्य मतदाताओं का पंजीकरण किया गया था। 16 से 31 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और वंचित योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होने बताया कि फरवरी-मार्च में चलाए गए अभियान के दौरान जिले में प्रगदेश के सर्वाधिक 1 लाख 6 हजार नए मतदाता पंजीकृत किए गए थे। शेष योग्य 57 हजार से ज्यादा मतदाताओं को इस अभियान में जोड़ लिया जाएगा। मतदाता सूचियों में 18 प्रकार की लगभग 43 हजार त्रुटियां सामने आई हैं जिनका शुद्धिकरण भी किया जाएगा। जिनके मतदाता पहचान पत्र तैयार होकर आ गए हैं उन्हे इस दौरान वितरित भी किया जाएगा।पत्रकार वार्ता के दौरान जिला उप निर्वाचन अधिकारी सीआर देवासी भी उपस्थित रहे।

विशिष्टजनों की होगी मेपिंग

घर-घर सर्वे के दौरान जिले में निवासरत लगभग 53 हजार विशेष योग्यजनों की मेपिंग करेंगे। जिन विशिष्टजनों के नाम अभी तक नहीं जुड़े हैं उनके नाम इस दौरान जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

ग्राम सभाओं में होगा सूची का पाठन

शनिवार को जिले भर में आयोजित की जा रही ग्राम सभाओं में बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों का पाठन कर समीक्षा की जाएगी। पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र लेने के अलावा मृत, स्थानांतरित, दोहरे पंजीकरण एवं अनुपस्थित मतदाताओं की जानकारी भी प्राप्त की जाएगी।

रविवार को बीएलओ मतदान केंद्रों पर रहेंगे

रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन करने के आवेदन प्राप्त करेंगे।

स्कूली बच्चों को जागरूक करने हेतु होगा संवाद

सोमवार को जिले के स्कूलों में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्हे लोकतंत्र, मताधिकार, मतदान का महत्व और प्रक्रिया के बारे में जागरुक किया जाएगा।

कंट्रोल रुम स्थापित

जिला कलक्टर ने बताया कि 22 व 23 जुलाई को जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की असुविधा होने पर 0294-2412412049 पर शिकायत की जा सकती है। नियंत्रण कक्ष प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक खुला रहेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.