युवाओं ने देखे प्रताप के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थल

( 10824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 17 10:07

राजसमन्द | नेहरू युवा केंद्र राजसमंद एवं उदयपुर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे सात जिलों के 100 युवाओं ने गुरुवार को हल्दीघाटी,कुम्भलगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर प्रताप के जीवन से जुडी जानकारी ली। राजसमन्द नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार श्री हनवंत सिंह चौहान ने बताया कि जालोर,उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, सिरोही , डूंगरपुर, बांसवाड़ा,भीलवाड़ा जिले के प्रशिक्षणार्थी युवा स्वयंसेवकों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान हल्दीघाटी के शहीद स्मारक स्थल रक्त तलाई, शाहीबाग, चेतक समाधि, महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्मारक, जन्म स्थल कुम्भलगढ़ का अवलोकन कर नमन किया।
इससे पूर्व खमनोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार जैन ने पंचायत समिति में युवाओं का स्वागत करते हुए ब्लॉक स्तर पर लागू होने वाली सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाते हुए आमजन को लाभ दिलाने की बात कही। राजसमन्द युवा समन्वयक श्री गणपत शर्मा एवं उदयपुर युवा समन्वयक श्री पवन अमरावत द्वारा विकास अधिकारी का स्वागत किया गया। राजसमन्द युवा प्रशिक्षक कमल पालीवाल द्वारा हल्दीघाटी युद्ध स्थल रक्त तलाई के इतिहास से सभी को अवगत कराया गया। स्थानीय जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल के सचिव निर्मल बडारिया,कोषाध्यक्ष हरीश पंवार, संगठन मंत्री सूरज पंवार, संरक्षक रामचंद्र पालीवाल सहित स्थानीय युवाओं ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.