सर्वश्रेष्ठ संगठित समूह के पुरूस्कार के प्रस्ताव 31 अगस्त तक आमन्त्रित

( 5000 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 17 08:07

राजसमन्द | कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य एवं उद्यानिकी आदि के विभिन्न उद्यमों में वर्ष 2017-18 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ समूह को आत्मा परियोजना के तहत जिला स्तर पर पुरूस्कृत किए जाने के लिए संगठित समूह को पुरूस्कार देने का प्रावधान है। जिसके तहत जिला स्तर पर प्रत्येक संगठित समूह को 20 हजार की राशि प्रदान की जाती है।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा श्री दिनेश कुमार जागा ने बताया कि समूह का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इसके लिए संबंधित समूहों को उनके द्वारा की गई समस्त गतिविधियों का प्रलेखन तैयार कर प्रस्ताव में समूह का नाम, स्थान, पंचायत समिति, गतिविधि का नाम, बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड, समूह के अध्यक्ष का मोबाईल नम्बर के साथ समूह के कार्य विवरण या उपलब्धि के अपेक्षित साक्ष्य, दस्तावेज, फोटाग्राफ आदि प्रमाण स्वरूप संलग्न कर संबंधित विभाग अथवा जनप्रतिनिधि अथवा सहायक कृषि अधिकारी की अभिशंषा के साथ 31 अगस्त तक भिजवाने होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में पुरूस्कृत समूह का आत्मा योजना के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिससे अन्य समूह को इनसे प्रेरणा मिल सके।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.