कनिष्ठ पायलटों का वेतन घटाएगी जेट

( 4552 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 17 07:07

जेट एयरवेज ने अपने कनिष्ठ या प्रशिक्षु पायलटों से वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती लेने को कहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एक पत्र में प्रबंधन ने कनिष्ठ पायलटों से अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती लेने को कहा है। इस बारे में प्रबंधन के साथ अगली बैठक में बातचीत होगी।एयरलाइन ने एक बयान में वेतन कटौती के लिए बाजार घटनाक्रमों को वजह बताया है। इसमें खाड़ी क्षेत्र का घटनाक्रम भी है। जेट ने कहा कि हमारी नेटवर्क, बेड़े और क्रू के इस्तेमाल की समीक्षा के बाद आंतरिक दक्षता बढ़ाने के तहत यह कदम उठाया गया है। इसके लिए खाड़ी क्षेत्र और अन्य बाजारों के घटनाक्रम प्रमुख वजह है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.