एच1बी वीजा पर विपक्ष को नहीं समझा पाई सुषमा

( 7608 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 17 07:07

एच1बी वीजा पर विपक्ष को नहीं समझा पाई सुषमा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान वक्तव्य में भले ही एच 1बी वीजा का उल्लेख नहीं आया पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बातचीत में उल्लेख हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एच 1बी वीजा का नाम लिए बिना ट्रम्प को यह समझाने में कामयाब हुए कि भारतीय प्रोफेशनल अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बड़ा योगदान दे रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इसके जवाब में ट्रम्प का भारतीय प्रोफेशनल की तारीफ करना यह जाहिर करता है कि वो आईटी प्रोफेशनल के लिए किसी तरह के अडं़गे नहीं लगाएंगे। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि साफ बताया जाए कि प्रधानमंत्री एच 1 बी वीजा को लेकर ट्रम्प से क्या आश्वासन लेकर आए और वहां नौकरी कर रहे आईटी प्रोफेशनल पति या पत्नी के साथी का वीजा समाप्त कर दिया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.