एशिया-प्रशांत में चीन के सैन्य निर्माण से अमेरिका चिंतित

( 4872 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 17 07:07

अमेरिका के एक वरिष्ठ कमांडर ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पीएलए की बढ़ती आक्रामकता को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि चीन अपने क्षेत्रीय राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपने आर्थिक शक्ति का उपयोग कर रहा है। अमेरिकी वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी जनरल पॉल सेल्वा ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के आधुनिकीकरण उन क्षमताओं के विकास पर जोर देता है, जो अमेरिकी सैन्य-तकनीकी क्षमता को कमजोर करने वाला है। सेल्वा ने कहा, हम चीन की बढ़ती सैन्य क्षमता के मुकाबले के लिये अपनी क्षमता संवर्धन जारी रखेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.