सागवाड़ा क्षेत्र में विकास का पूरा श्रेय अनिता को जाता है - सीएम राजे

( 12423 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jul, 17 07:07

सागवाड़ा । सागवाडा विधायक अनिता कटारा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। जयपुर सीएम कार्यालय में विधायक कटारा के साथ दिवड़ा छोटा, दिवड़ा बड़ा,भीलूडा, वन्दरवेड, सिलोही, वनियाप, गड़ा जसराजपुर, गलियाकोट और जुइतलाई के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करते हुए सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सिलोही - वन्दरवेड हाई लेवल ब्रिज की घोषणा के साथ करवाए गए अन्य विकास कार्यो के लिए आभार जताया। इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने सीएम राजे को आभार पत्र भी सौपा | वही इस अवसर पर सीएम राजे ने कहा कि सागवाडा विधायक अनीता कटारा की प्रशंसा करते हुए कहा की विधायक अनिता बहुत मेहनती है और सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो का श्रेय विधायक और कार्यकर्ताओं को जाता है| उन्होंने विधायक कटारा का मुहं मीठा करवाते हुए कहा कि अनिता सागवाड़ा क्षेत्र की जनता की लाडली विधायक के साथ ही मेरी भी लाडली है| राजे ने कहा कि कार्यकर्ताओ की मेहनत से पार्टी आज यहां तक पहुची है
ऐसे में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार होकर मिशन 180 ओर 25 को पूरा करने का आव्हान किया | इधर सीएम से मुलाक़ात के समय सागवाडा विधायक ने सीएम राजे को माँ कह कर पुकारा और कहा कि एक माँ जिस तरह अपने सभी बच्चो को पालती है उस तरह सीएम राजे ने भी प्रदेश में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ को लागू कर हर जाति और वर्ग का ध्यान रखा है जो काम एक माँ ही कर सकती है | इस अवसर पर भाजपा सीसीबी चेयर मेन बद्रीनारायण शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता नरेंद्र पंड्या, गोरश्वर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर, महामंत्री मोहन भट्ट, गोपाल माली, जगदीश भट्ट, मुकेश पंड्या, लालजी पाटीदार, कांतिलाल पाटीदार, पसस दिनेश पाटीदार, मगनलाल पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार, ललित जैन, मोहन पाटीदार, प्रभु पाटीदार, राहुल सेवक, खुशाल सुथार, मनीष सुथार सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |

ये ये कार्य हुए सागवाडा विधानसभा क्षेत्र में

राज्य सरकार ने सागवाडा क्षेत्र में ३७ करोड़ के सिलोही - वन्दरवेड हाई लेवल ब्रिज की घोषणा , सागवाड़ा में ब्लड बैंक , नियमित जिला अपर सत्र न्यायालय, १६ करोड़ की लागत वाला चितरी में 132 केवी ग्रिड स्टेशन की घोषणा सहित हर गाँव मे 60 लाख से निर्मित गौरव पथ शहरी गौरव पथ , सागवाडा शहर की मुख्य सड़क और सौंदर्यकरण के लिए 10 करोड़ के बजट की सौगात दी है |
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.