महापौर कोठारी ने किया पौधारोपण,

( 12247 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 17 08:07

दिया पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश

महापौर कोठारी ने किया पौधारोपण, उदयपुर,राजस्थान के समस्त जिलों में पर्यावरण संरक्षण के साथ जल संरक्षण का सन्देश लेकर निकला राजस्थान पर्यावरण जन चेतना रथ रविवार को उदयपुर पहुंचा। सोमवार सुबह नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के नेतृत्व में शहर के सूचना केन्द्र परिसर एवं मोहता पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सूचना केन्द्र स्टाफ एवं जनचेतना रथ के प्रभारी गीतेश जांगिड़ सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे। इसके पश्चात महापौर कोठारी ने हरी झण्डी दिखाकर यह रथ डूंगरपुर के लिए रवाना किया।
महापौर कोठारी ने पर्यावरण को जीवन का अनमोल उपहार बताते हुए इसके प्रति सजग रहकर इसके संरक्षण व संवर्द्धन का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अपने जन्म दिन पर एक पौधा अवश्य लगाने की बात कही और बताया कि इसके लिए पौधे लगाने का इच्छुक व्यक्ति नगर निगम से सम्पर्क कर सकता है। जन्मदिन के अवसर पर पौधा, ट्री गार्ड एवं अन्य आवश्यक सामग्री नगर निगम उपलब्ध कराएगा।
पर्यावरण जागरूकता रथ के प्रभारी श्री जांगिड़ ने कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक से भेंट कर पर्यावरण जनचेतना गतिविधियों की जानकारी दी। कलक्टर मल्लिक ने पर्यावरण जनचेतना रथ की गतिविधियों एवं श्री जांगिड के प्रयासांे की सराहना करते हुए आमजन को इससे प्रेरित होकर पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव रखने का आह्वान किया। उन्होंने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण कर उनके उचित पालन-पोषण एवं संरक्षण हेतु संकल्पित रहने की बात कही।
जनचेतना रथ द्वारा रविवार अपराह्न उदयपुर बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, कलक्टर कार्यालय, पुलिस लाइन, मुख्य बाजार, चेतक सर्किल, ड़ाक बंगला, सर्किट हाउस, पीपली चौक, टेकली चौराहा, राड़ाजी चौराहा, सूचना केन्द्र, दिल्ली गेट, उदयपुर पोल सहित आसपास के क्षेत्रों में मुनादी द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश दिया गया एवं जागरूकता पेम्फलेट्स भी बांटे।
श्री जांगिड़ ने बताया कि यह राजस्थान पर्यावरण जन चेतना यात्रा 5 जुलाई को जयपुर से प्रारम्भ होकर नागौर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, राजसमंद की यात्रा कर जन जागृति का सन्देश देते हुए उदयपुर पहुँची। यह जनचेतना रथ यात्रा गौ सेवी पदमाराम कुलरिया व काना राम कुलरिया, शंकर कुलरिया, धर्मचन्द कुलरिया एवं गीतेश जांगिड़ जयपुर द्वारा संचालित है।
-
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.