जिला जेल पर जागरूकता टीम ने दी विधिक जानकारी

( 9455 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 17 07:07

प्रतापगढ.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष - राजेन्द्र सिंह (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के मार्ग-निर्देषन में जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय गठित विधिक जागरूकता टीम सदस्य - पैनल लॉयर अजीत कुमार मोदी व रविन्द्र कुमार सर्राफ के साथ पैरा लीगल वॉलेन्टियर - गोविन्द सिंह चन्द्रावत द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह में विभिन्न विधिक जानकारियां प्रदान की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव - विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने जेल स्टॉफ की मदद से ऐसे बंदिगणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिनके पास पैरवी के लिये अधिवक्ता नहीं है। टीम ने जानकारी दी कि ऐसे बंदिगणों को सरकार की और से विधिक सहायता के तहत अधिवक्ता की व्यवस्था की जाती है। ऐसे एक निरूद्ध सजा बंदी न जिला कारागृह के मार्फत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में हाल ही अपील की है।
उक्त षिविर के आयोजन के दौरान जिला कारागृह में ०६ महिला बंदियों के साथ २ बच्चे सहित कुल २७० बंदिगण उपस्थित थे। दौराने शिविर जिला कारागृह के जेलर पारस जांगीड के साथ कारागृह स्टॉफ का सकि्रय सहयोग रहा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.