भवानीपाल सिंह को पी.एच.डी की उपाधि

( 23339 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 17 20:07

’’आवासीय विद्यालयों के विधार्थियों के व्यक्तित्व विकास में योग का प्रभाव‘‘ विषयक पर किया शोध

भवानीपाल सिंह को पी.एच.डी की उपाधि उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह को पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की है। भवानी पाल सिंह ने अपना शोध कार्य डॉ. बलिदान जैन के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। भवानीपाल सिंह ने आवासीय विद्यालयों के विधार्थियों के व्यक्तित्व विकास में योग का प्रभाव विषयक पर अपना शोध कार्य सम्पन्न किया। शोध में योग के प्रभाव आवासीय विद्यालय के छात्रों पर शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिकता के पहलुओं पर पडने वाले प्रभावों को प्रायोगिक रूप स देखा गया। शोध के दौरान छात्रों को निरंतर १२० दिनों तक एक घंटे का योग, प्रणायाम, ध्यान का अभ्यास करा कर प्रभावो को महसूस किया गया कि आवासीय विद्यालय के माहौल में छात्रों ने अपने आप को समायोजित कर नवीन उर्जा एवं संकल्पनाओं को प्राप्त किया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.