रोटरी क्लब उदय का पदस्थापना एवं चार्टर दिवस समारोह आयोजित

( 8267 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 17 16:07


उदयपुर। रोटरी क्लब उदय का वर्श २०१७-१८ का पाचवंा पदस्थापना समारोह आज होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एनडीटीवी न्यूज चैनल के मुख्य संपादक अभिज्ञान प्रकाष,विषिश्ठ अतथि सहायक प्रान्तपाल कविता मोदी व जीएसआर डॉ. सीमा सिंह एवं पदस्थापना अधिकारी पूणे के रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल मोहन पलेषा थे।
समारोह को संबोधित करते हुए अभिज्ञान प्रकाष ने समारोह को संबोधित किया।
इन्हने ली षपथ- डॉ. सीमासिंह ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेष चुघ, सचिव मोहित रामेजा,क्लब ट्रेनर षालिनी भटनागर,ऋतु वैश्णव, निवर्तमान अध्यक्ष के.सी.दिवाकर,कोशाध्यक्ष भुपेन्द्र रजवानिया,उपाध्यक्ष अरूण जैन, अध्यक्ष निर्वाचित राघव भटनागर, संयुक्त सचिव साक्षी डोडेजा, क्लब सेवा निदेषक दीपेष हिमानानी,न्यू जनरेषन मंजू चुघ, मेम्गरषीप निदेषक प्रकाष विधानी, सामुदायिक सेवा निदेषक सुनील खत्री, फाउण्डेषन निदेषक हरीष सिधवानी, पब्लिक ईमेज निदेषक संजय कालरा, वोकेषनल निदेषक हरीष गोगना, विन्स प्रोजेक्ट निदेषक अषोक लिंजरा, लिट्रेसी निदेषक महीप भटनागर,बुलेटिन संपादक दिनेष गोठवाल,सह-संपादक संाझ नरूला, सार्जेन्ट एट आर्म्स गिरीष कालरा एवं ब्लड डोनेषन चेयरमेन नागेन्द्र षर्मा को पद एवं गोपनीयता की षपथ दिलायी।
जीएसआर डॉ. सीमासिंह ने क्लब में षामिल हुए १२ नये सदस्यों को षपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। डॉ. सीमासिंह ने भी समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर पर क्लब की ओर से गोद लिये गये मानमथारा विद्यालय को स्टेषनरी प्रदान की गई। समारोह को सहायक प्रान्तपाल कविता मोदी ने भी संबोधित किया। समारोह में अतिथियों ने क्लब बुलेटिन का विमोचन किया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष के.सी.दिवाकर ने अतिथियों का स्वागत किया। ईष वंदना यष भटनागर ने प्रस्तुत की। अंत में आभार मोहित रामेजा ने ज्ञापित किया।
समारोह में सिन्धी समाज के अध्यक्ष प्रतापराय चुघ, प्रभुदास पाहुजा, नक्षत्र तलेसरा,डॉ. अरविन्दरसिंह,विषाल गुप्ता,डॉ. स्वीटी छाबडा,ममता धुपिया,नानकराम कस्तुरी,विवेक कटारा,मोहनलाल सुखाडया विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. षर्मा सहित अनेक अतिथि मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ऋतु वैश्णव एवं षालिनी भटनागर ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.