प्रदेश भर में हुआ "वृक्षम" का आगाज

( 4817 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 17 16:07

एक साथ 260 स्थानों पर हुआ वृक्षारोपण

उदयपुर हरियाली बढ़ाए अपने शहर में के तहत रविवार को प्रदेश भर में एक साथ 260 स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।नरेंद्र मोदी विचार मंच की और से आयोजित "वृक्षम" एक महाअभियान द्वारा राजस्थान में एक नए इतिहास को लिखते हुए रविवार को उदयपुर शहर के हवाला गावं स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की बंजर भूमि पर नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया।
नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि मंच की और से उदयपुर के साथही डूंगरपुर,बांसवाड़ा,प्रतापगढ़,सिरोही,कोटा,झालावाड़,जैसलमेर,बाड़मेर,जोधपुर,जयपुर सहित प्रदेश में 260 स्थानों पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। धरती की सुंदरता वृक्षों से ही है, वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार है इसी उद्देश्य के तहत यह अभियान प्रदेश भर में चलाया गया था । और प्रदेशभर में 13000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी विचार मंच,उदयपुरएक, उदयपुर वाले,रोटरी क्लब उदय,रक्तवीर,रोबिन हुड आर्मी,यूनिक नर्सरी,रेहान इंटरनेशनल स्कूल,उदयपुर ब्लॉग सहित विभिन्न संस्थानों के सैंकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए और वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम के पश्चात एक भव्य वाहन रैली निकाली गई जो शिल्पग्राम से रवाना होकर रानी रोड फतहसागर चेतक शास्त्री सर्किल होती हुई टाउन हॉल पहुंची । कार्यक्रम में मंच के शहर जिलाध्यक्ष प्रीतेश जैन एवं देहात जिलाध्यक्ष संजय चन्देल,सत्येन्द्र धन्नावत,विप्लव जैन सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.