योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग सम्पन्न

( 4770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 17 08:07

प्रतापगढ/ समाज के कमजोर वर्ग के कल्याणार्थ जारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें एवं समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का बीडा उठाएं, जिम्मेदार नागरिक बनें एवं लोगों को जागरूक करें, अपने भीतर अनुशासन की भावना रखें एवं सभी निःस्वार्थ भाव से जन सेवा करें....................यह उद्गार आज ए.डी.आर सेन्टर के कान्फ्रे्रस हॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव- विक्रम सांखला ने उपस्थित पैनल लॉयर्स के समक्ष व्यक्त किये।

प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव-विक्रम सांखला ने आगे जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी ०७ नवीन योजनाएं-तस्करी और वाणिज्यिक यौन षोशण पीडतों के लिये विधिक सेवाएं योजना-२०१५-असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये विधिक सेवाएं योजना-२०१५-बच्चों के मैत्रीपूर्ण एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवाएं योजना-२०१५-मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सेवाएं योजना-२०१५-गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योजना,-२०१५-आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना-२०१५-नषा पीडतो को विधिक सेवाएं एवं नषा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना-२०१५ का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सके इस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-जिला एवं सेषन न्यायाधीष- राजेन्द्र सिंह के मार्ग-निर्देषन म जिला मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण एवं प्रषिक्षित पैनल अधिवक्ता द्वारा प्रषिणार्थीयों को समस्त योजनाओं के बारे में आज के इस प्रषिक्षण की मंषा, एवं उद्धेष्य संक्षिप्त रूप में बताते हुए राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी स्कीम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रावधान, प्रक्रिया, पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर के कर्तव्य ,उनके द्वारा प्राथमिक स्तर पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में विस्तृत परिचय कराते हुए आपसी संवाद वार्ता के माध्यम से रोचकता के साथ जानकारी प्रदान की।
आज के इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित पैनल अधिवक्ता शरद चिप्पड एवं मनोज ग्वाला ने उपस्थित समस्त पैनल लॉयर्स को एडवांस ट्रेनिंग का महत्व बताया तथा नालसा द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव- विक्रम सांखला द्वारा कार्यक्रम में प्रषिक्षक पैनल अधिवक्ता एवं प्रषिक्षणार्थीयों का आभार व्यक्त करते हुए विधिवत् समापन की उद्घोशणा की गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.