सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों की संख्या घटेगी

( 8899 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 17 08:07

सरकार नियंतण्र आकार के 3-4 बैंक तैयार करने के लक्ष्य के साथ मध्यवर्ती समेकन एजेंडे पर काम कर रही है और वह सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों की संख्या घटाकर करीब 12 करने पर जुटी है।एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि बैंकों की संख्या समेकन कर अगले कुछ सालों में 10-12 तक लायी जाएगी। उसने बताया कि त्रिस्तरीय ढांचे के तहत देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के आकार के कम से कम 3-4 बैंक होंगे। उसने बताया कि पंजाब एवं सिंध बैंक और आंध्रा बैंक जैसे कुछ क्षेत्र विशेष के बैंक अपनी स्वतंत्र पहचान के साथ बने रहेंगे तथा मझोले आकार के कुछ बैंक भी अस्तित्व में रहेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.