दिल्ली विधानसभा भी पेपरलेस

( 6614 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 17 07:07

दिल्ली विधानसभा ने कागज रहित बनने के लिए विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब ई-मेल और पेन ड्राइव में देने के निर्देश विभिन्न विभागों को दिए हैं। दिल्ली सचिवालय ने सभी सरकारी विभाग के प्रमुखों से कहा कि विधानसभा में विधायकों की ओर से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने को वह पीडीएफ फारमेट का इस्तेमाल करें। एक अधिकारी ने कहा कि आठ अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र में यह प्रभावी हो जाएगा। निर्देश में कहा गया है कि सभी प्रमुख सचिवों, सचिवों और विभाग के प्रमुखों को सवालों के जवाब ई-मेल और पेन ड्राइव के जरिए देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अलग-अलग पीडीएफ फाइलों में दिया जाना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि यह कदम दिल्ली विधानसभा को कागज रहित बनाने के लिए है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.